एमडीएस (MDS) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

By Birm Gehlot

Updated on:

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

MDS का पूरा नाम Master of Dental Surgery है MDS एक Postgraduate Dentistry Course है MDS दंत चिकित्सा शरीर रचना विज्ञान और दांतों के विकास और रोगों से निपटने की दवा की शाखा है MDS Course की अवधि आम तौर पर तीन साल होती है हालांकि दो साल का प्रावधान उन उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने दो साल की विशेषता के DCI द्वारा मान्यता प्राप्त Post Graduate Diploma Course उत्तीर्ण किया है |MDS Course को पूरा करने का अधिकतम समय अलग-अलग हो सकता है, जैसा कि तमिलनाडु के डॉ एम.जी. मेडिकल यूनिवर्सिटी का अधिकतम समय छह साल है यह Schedule महत्वपूर्ण विश्लेषण, अनुसंधान कौशल और उन्नत नैदानिक कौशल के विकास को बढ़ावा देते हैं जिन्हें विशेषज्ञ पंजीकरण के लिए मान्यता दी जाएगी Dental Council of India (DCI) Dental Courses के लिए नियामक निकाय है और विभिन्न Dental Institutes को प्रदान किए गए नियमों का पालन करता है |

MDS Full Form In English

Master Of Dental Surgery

MDS Full Form In Hindi

मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी

M.D.S. Course लिए योग्यता 

अगर आप एमडीएस की पढाई करना चाहते हो तो आपके पास कम से कम निचे बताये हुए चीजों में आपके पास होना चाहिए अगर है तो आप एमडीएस (MDS) की पढाई कर सकते है सबसे पहले आप 12th पास करे साइंस सब्जेक्ट से और अच्छे मार्क्स से इसके बाद आप BDS  (बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी) पास करे और अच्छे मार्क्स लाये आपका कम से कम 50 % मार्क्स के साथ पास होना चाहिए

M.D.S. Course में कौन-कौनसे Courses & Subject होते है 

दोस्तों सबसे पहले आपको बताना छठा हूँ की MDS करने के लिए सबसे पहले आपको ब्रांच यानि specialisations सेलेक्ट करना होता है उसके ही आधार पर आपको सब्जेक्ट दिया जाता है तो में आपको एमडीएस के सारे ब्रांच का लिस्ट निचे दे दूंगा आप अपने पसंद के अनुशार सेलेक्ट करे
1) ब्रांच (Specialisations)
2) ओरल मैक्सिलोफासिअल सर्जरी (Oral Maxillofacial Surgery)
3) ऑपरेटिव डेंटिस्ट्री (Operative Dentistry)
4) पेडोडोंटिक्स प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री (Pedodontics Preventive Dentistry)
5) प्रोस्थोडोंटिक्स (Prosthodontics)
6) पेरिओडोन्टिक्स (Periodontics)
7) ऑर्थोडोंटिक्स (Orthodontics)
8) एमडीएस करने के बाद जॉब (JOB Types)
डेंटिस्ट डॉक्टर गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पा सकते हैं। अधिकांश डेंटिस्ट डॉक्टर एक प्रोफेशन के रूप में जॉब करना पसंद करते हैं। लेकिन एक बाद रहे ये सारे जॉब आप तभी आपके लिए है |

M.D.S. Course करने के बाद जॉब 

जब आप अच्छे से पढाई कर लेते हो यानी अच्छा जानकार हो जाते हो लेकिन वैसे तो बहुत कुछ चीजों में आप जॉब कर सकते हो बस आपके पास ज्ञान होना चाहिए तो वैसे एमडीएस करने के बाद आपके पास बहुत सारा ऑप्शन होता है कुछ भी करने के लिए लेकिन में आपको कुछ बेहतरीन जॉब के बारे में बता देता हूँ जो बहुत जायदा ही अच्छा है उसके लिए आसानी से तैयारी कर सकते है
1) फोरेंसिक
2) ओरल पैथोलोजिस्ट
3) कंसलटेंट
4) डेंटल असिस्टेंट
5) डेंटल हीगेनिस्ट
6) मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव / सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव
7) प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स
8) पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट्स
9) प्रोफेस्सोर्स
10) डेंटल सर्जन

Useful Article 

Author

Birm Gehlot

Hello, I am Birm Gehlot I am Full Time Blogger Content Creator at HelpstudentPoint.com Website. I have 10+ years experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Govt Job, Exam Syllabus, Career News, Exams Preparation etc

Related Post

Leave a Comment