एमसीए जिसका फुल फॉर्म मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (Master of Computer Application) होता है ये एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स (Post Graduate Course) है जिसमे स्टूडेंट को कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर बनने के लिए तैयार क्या जाता है जिसमे आप किसी भी कंपनी का आपीलिकेशन बना सकते है या कंप्यूटर, मोबाइल आप्लिकेशन बना सकते है इसके एलावा आप वेब एप्लीकेशन भी बना सकते है |ये सारे चीजों में आपको करीयर बनाने का मौका दिया जाता है तो अगर ये सारे चीजों में आपका लाफ़ी जायदा मन लगता है तब आप एमसीए(MCA Course) कोर्स कर सकते है ये कोर्स पुरे 3 साल का होता है इस कोर्स को आप तभी कर सकते है जब आपकी ग्रेजुएशन पूरी हो गई हो कुछ कॉलेजेस ऐसे भी है जो 12वीं के बाद भी करवाती है लेकिन इसे ग्रदुतिओं के बाद ही क्या जाता है एमसीए कोर्स (MCA Course) के लिए क्या क्या एलिजिबिलिटी है |
MCA में एडमिशन लेने के लिए छात्र की योग्यता
MCA में Admission लेने के लिए छात्र का स्नातक होना अनिवार्य है |
MCA में Admission लेने के लिए छात्र का स्नातक BSC(PCM)/ BCA/ B.sc(cs)/Bsc(IT) होना चाहिए |
MCA में Admission लेने वाले उम्मीदवार के स्नातक में 50% अंक होने चाहिए |
MCA में Admission लेने के लिए सरकारी संस्थानों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है |
MCA के बाद स्कोप / करियर और नौकरी
MCA Course करने के बाद छात्रों को कई Field में रोजगार मिल जाता है. MCA Course Computer से Related Course है और आज के समय में Computer का काफी चलन हो गया है इसलिए इस Field में Career आसानी से बनाया जा सकता है MCA करने के बाद आपको विभिन्न नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते है जैसे कि –
1) सॉफ्टवेयर इंजीनियर
2) सॉफ्टवेयर डेवलपर
3) टीम लीडर, आईटी
4) प्रोजेक्ट मैनेजर
5) प्रणाली विश्लेषक
6) सॉफ्टवेयर तैयार करने वाला
7) सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन आर्किटेक्ट
MCA के बाद सैलरी
MCA करने के बाद आपको अच्छी Salary मिलती है MCA के बाद Fresher Level पर आपकी Salary कम से कम 20,000 से 30,000 तक हो सकती है और कुछ Experience के बाद अगर आप किसी MNC Company में Job करते है तो आपकी Salary 50,000 से 1,00,000 तक हो सकती है |
MCA करने के फायदे
MCA करने के बाद आप Software Developer भी बन सकते हैं |
MCA करने के बाद आपको Computer के क्षेत्र में काफी अच्छी Job मिल सकती है
MCA करने के बाद आपको भारत और विदेशों में भी IT Companies में Job मिलने का अवसर बढ़ जाता है |
MCA Degree करने के बाद आप बहुत से Companies में आपको Software Engineer के रूप में Job का अवसर मिल सकता है |
MCA करने के बाद आपको Banking Sector, Stock Market, E-commerce, Networking आदि Field में भी आपको Job मिल सकती है |
MCA के बाद रोजगार के क्षेत्र
1) स्टॉक एक्सचेंजों
2) बैंकिंग क्षेत्र
3) ई-कॉमर्स कंपनियां
4) स्कूल और कॉलेज
5) सरकारी संस्थाएं
6) नेटवर्किंग कंपनियां
7) डेटाबेस प्रबंधन कंपनियां
8) सॉफ्टवेयर विकास कंपनियों
9) सुरक्षा और निगरानी कंपनियां
10) डिजाइन समर्थन और डेटा संचार कंपनियों
MCA के बाद जॉब प्रोफाइल
1) सलाहकार
2) सॉफ्टवेयर डेवलपर
3) सॉफ्टवेयर प्रकाशक
4) परियोजना का मुखिया
5) कंप्यूटर वैज्ञानिक
6) जूनियर प्रोग्रामर
7) सिस्टम प्रशासक
8) डेटाबेस व्यवस्थापक
9) कंप्यूटर सिस्टम विश्लेषक
10) मुख्य सूचना अधिकारी
11) सूचना प्रणाली प्रबंधक
12) सॉफ्टवेयर इंजीनियर या प्रोग्रामर
13) कंप्यूटर प्रस्तुति विशेषज्ञ
14) वाणिज्यिक और औद्योगिक डिजाइनर
15) कंप्यूटर सहायता सेवा विशेषज्ञ
भारत में top 10 एमसीए कॉलेज
1) क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
2) बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा
3) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राउरकेला
4) पी। एस। जी। कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, कोयंबटूर
5) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुचिरापल्ली
6) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कर्नाटक, सूरतकल
7) मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, अहमदाबाद
8) स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एंड इंफॉर्मेशन साइंसेस, हैदराबाद विश्वविद्यालय
9) डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस, सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे
10) स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एंड सिस्टम्स साइंसेस, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली धन्यवाद !
Useful Article
- BA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BCom – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BBA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BSC – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BCA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- LLB – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- LLM- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BDS – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BTech – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BHMS – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.Ed- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.Arch – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.P.Ed.- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.P.T. – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- D. Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.A.- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M Com – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MBA- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MCA- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MSC- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MD- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.D.S – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.Phil – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.P.T – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MCH – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- ITI – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- PHD- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- PGDCA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- PGDM – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope