MBA यानि मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन यह भारत और विदेशों में सबसे लोकप्रिय पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों में से एक है। दो साल का यह पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम कॉर्पोरेट दुनिया में मुख्य रूप से प्रबंधकीय स्तर पर नौकरी के अवसरों की अधिकता का प्रवेश द्वार है। विज्ञान, कॉमर्स, मानविकी आदि सभी स्ट्रीम्स के छात्र इसे आगे बढ़ा सकते है।एक रेगुलर एमबीए या पोस्ट-ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) आमतौर पर दो साल का कोर्स होता है जिसे 4-6 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है। हालांकि, कुछ निजी संस्थान है जो एक साल के PGDM प्रोग्राम भी प्रदान करते है। छात्र रेगुलर, ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा सहित विभिन्न तरीकों से एमबीए कर सकते है।
MBA का फुल फॉर्म क्या है
एमबीए मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए है। यह व्यवसाय प्रशासन में स्नातकोत्तर की डिग्री है। यह उन छात्रों के लिए एक बहुत ही लोकप्रिय स्नातकोत्तर कार्यक्रम है जो व्यवसाय प्रबंधन में अपना करियर बनाना चाहते हैं। वैश्वीकरण भी इस पाठ्यक्रम की लोकप्रियता के लिए जिम्मेदार है। आजकल बहु-राष्ट्रीय कंपनियों में एमबीए पेशेवरों की बहुत मांग है। एमबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए |
MBA के लिए शैक्षणिक योग्यता
यदि आप MBA करना चाहते हैं तो मिनिमम 50% अंकों के साथ आपको ग्रेजुएशन करना जरुरी हैं | इसके आलावा आपको MBA में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षाओं में सफल होना जरुरी हैं | हमारे देश में में CAT एक प्रतिष्ठित प्रवेश परिक्षा हैं जिससे आप MBA कॉलेज में प्रवेश पा सकते हैं | इसके आलावा CMAT, XAT, MAT, GMAT, NMAT. इसके आलावा कुछ अन्य प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से भी MBA में प्रवेश पाया जा सकता हैं | ऍम.बी.ए. (MBA) क्या हैं |कुछ कॉलेज में MBA में प्रवेश के लिए उपरोक्त शर्तों के आलावा 1 या 2 वर्षो का किसी कंपनी में कार्य अनुभव भी माँगा जाता हैं | 12th के बाद MBA – जी हाँ आप बारहवीं के बाद भी सीधे MBA कर सकते हैं जो कि 5 वर्षीय पाठ्यक्रम होता हैं जिसमें BBA+MBA होता हैं | किन्तु यह सुविधा कुछ ही यूनिवर्सिटी में हैं |
MBA KA FULL FORM होता है
MASTER OF BUSINESS ADMINISTRATION
MBA कैस करे
MBA कॉलेजेस में प्रवेश पाने के लिए कुछ MBA Ke Liye Entrance एग्जाम भी होते है जैसे- CAT, CMAT, MAT Exams जो विभिन्न कॉलेजेस में प्रवेश के लिए मान्य है। उम्मीदवार को इन प्रवेश परीक्षाओं को पास करना पड़ता है। उसके अनुसार आपको कॉलेज मिलता है। तथा कुछ निजी कॉलेज ऐसे भी होते है जहाँ आप बिना MBA Entrance Exams दिए भी एडमिशन ले सकते है।
MBA Syllabus
नियमित एमबीए पाठ्यक्रम दो साल का कार्यक्रम है जिसे 4-6 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है। सामान्य विषयों के लिए MBA Syllabus आपको आगे बताया गया है –
एमबीए सेमेस्टर का सिलेबस –
1) संगठनात्मक व्यवहार
2) विपणन प्रबंधन
3) मात्रात्मक तरीके
4) मानव संसाधन प्रबंधन
5) प्रबंधकीय अर्थशास्त्र
6) बिजनेस कम्युनिकेशन
7) वित्तीय लेखांकन
8) सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधन
9) एमबीए सेमेस्टर II सिलेबस
10) संगठन प्रभावशीलता और परिवर्तन
11) प्रबंधन लेखांकन
12) प्रबंधन विज्ञान
13) ऑपरेशन प्रबंधन
14) व्यवसाय का आर्थिक वातावरण
15) मार्केटिंग रिसर्च
16) वित्तीय प्रबंधन
17) सूचना प्रणाली का प्रबंधन
18) एमबीए सेमेस्टर III पाठ्यक्रम
19) बिजनेस एथिक्स एंड कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी
20) रणनीतिक विश्लेषण
21) व्यापार का कानूनी वातावरण
22) ऐच्छिक पाठ्यक्रम
23) एमबीए सेमेस्टर चतुर्थ पाठ्यक्रम
24) प्रोजेक्ट स्टडी
25) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर्यावरण
26) सामरिक प्रबंधन
27) ऐच्छिक पाठ्यक्रम
MBA का कोर्स है
यह 2 साल का कोर्स होता है। तथा इसमें 4 सेमेस्टर होते है। और प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने में होता है। इसमें आपको व्यवसाय से सम्बन्धित पढ़ाई करवाई जाती है। तथा इस कोर्स के भी कुछ कार्यक्रम (Programs) होते है, जो की छात्र समय व अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते है। यहाँ पर आपको MBA के कुछ कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप पढ़ सकते है –
1) कार्यकारी एमबीए प्रोग्राम / ईएमबीए कार्यक्रम
2) पूर्णकालिक कार्यकारी एमबीए प्रोग्राम
3) दो साल का पूर्णकालिक एमबीए कार्यक्रम
4) पार्ट टाइम एम.बी.ए.
5) शाम (दूसरी पाली) एमबीए प्रोग्राम
6) मॉड्यूलर एमबीए प्रोग्राम
7) दूरस्थ शिक्षा एमबीए प्रोग्राम
8) एमबीए ड्यूल डिग्री प्रोग्राम
9) मिश्रित शिक्षण कार्यक्रम
10) मिनी एमबीए प्रोग्राम
MBA Ke Liye हिंदी में सर्वश्रेष्ठ विषय
MBA करने वाले छात्रों को अपने दूसरे साल में अपनी Specialization के अनुसार ही MBA Courses का चयन करना पड़ता है। नीचे आपको MBA Ke Liye Best Subject या MBA Courses List के बारे में बताया गया है जिन्हें आप चुन सकते है –
1) विपणन
2) वित्त
3) मानव संसाधन
4) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
5) संचालन
6) आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन
7) स्वास्थ सेवा प्रबंधन
8) सूचान प्रौद्योगिकी
9) ग्रामीण प्रबंधन
10) कृषि व्यवसाय प्रबंधन
भारत में सर्वश्रेष्ठ एमबीए कॉलेज
भारत में बहुत से सर्वश्रेष्ठ कॉलेज है। जहाँ से आप MBA की पढ़ाई कर सकते है उनके नाम आपको नीचे दिए गए है-
1) क्राइस्ट यूनिवर्सिटी – बैंगलोर
2) उद्देश्य संस्थान – बैंगलोर
3) भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय – पुणे
4) नरसी मोनजी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमैंट स्ट्डीज़ – मुम्बई
5) विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी – जयपुर
6) बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय – भोपाल
7) प्रशांत विश्वविद्यालय – उदयपुर
8) गुजरात विश्वविद्यालय – अहमदाबाद
MBA की सैलरी कितनी होती है
एक एमबीए डिग्री होल्डर को उस विभाग की प्रबंधकीय जिम्मेदारी लेने की अपेक्षा की जाती है जिस लिए वे नियुक्त किये जाते है। एक मैनेजर की जॉब प्रोफाइल में व्यापक रूप से योजना बनाना, रणनीतिक, निष्पादन, टीम का नेतृत्व, ग्राहकों के साथ संपर्क, अन्य विभागों के साथ समन्वय, कार्य और जिम्मेदारियों को लेना, परियोजनाओं के संबंध में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट करना आदि चीजें शामिल है।
एमबीए (MBA) के लिए कौन से एक्जाम होते है
इसे Common Admission Test भी कहते हैं। यह एक्जाम नेशनल लेवल पर होता है। इसका रिजल्ट द्वारा 500 बिजनेस कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। इस एग्जाम को देश का सबसे बड़ा MBA Entrance Exam माना जाता है। देश के प्रसिद्ध आई आई एम (IIM) संस्थानों में ऐडमिशन इसे पास करने के बाद ही मिलता है। Quantitative technique, Logical reasoning, Language comprehension और General Awareness विषयों से प्रश्न पूछे जाते है।XAT -Xavier Aptitude Test यहां भी एक प्रसिद्ध एमबीए एंट्रेंस एग्जाम है। यह परीक्षा Xavier Labour Relations Institute (XLRI) Jamshedpur, द्वारा करवाई जाती है। इसे पास करने के बाद 100 से भी अधिक बिजनेस स्कूलों में एडमिशन मिलता है।
SNAP -Symbiosis National Aptitude Test, Symbiosis International University द्वारा करवाया जाता है। इस टेस्ट को पास करने पर 15 से अधिक बिजनेस स्कूलों में एडमिशन मिलता है। MAT -Management Aptitude Test इस टेस्ट को पास करने पर 600 से अधिक बिजनेस स्कूलों में एडमिशन मिलता है।
देश के टॉप 10 MBA कॉलेज
1) आईआईएम अहमदाबाद
2) आईआईएम, बैंगलोर
3) आईआईएम, कलकत्ता
4) IIM लखनऊ
5) एफएमएस (फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज), दिल्ली
6) IIM कोझिकोड
7) एक्सएलआरआई, जमशेदपुर
8) आईआईएम, इंदौर
9) एमडीआई, गुड़गांव
10) IIM, मुश्किल
11) MBA की फ़ीस
हर स्कूल में अलग-अलग फीस होती है। आमतौर पर 2 से 5 लाख रूपये खर्च हो जाते हैं। IIM के सभी कॉलेज की फ़ीस 21 लाख के आस पास है।
MBA करने के बाद कितने रूपए की सैलरी मिलती है
MBA एक उच्च स्तर का कोर्स है। इसे करने के बाद किसी भी बड़ी कंपनी में आसानी से नौकरी मिल जाती है, पर इसके साथ आपके पास काबिलियत भी होनी चाहिए। निम्न श्रेणी के बिजनेस स्कूल से पढ़ाई करने पर 3 से 4 लाख का सालाना पैकेज मिलता है, परंतु IIM जैसे ऊंची श्रेणी के संस्थान से एमबीए करने पर 10 से 20 लाख, और इससे उपर तक का सालाना पैकेज मिलता है।MBA कोर्स को काफी अच्छा माना जाता है। आजकल बहुत से युवा यह कोर्स कर रहे हैं परंतु मोटी सैलरी अच्छे संस्थानों से कोर्स करने के बाद ही मिलती है। इसे करने के बाद खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। बहुत से युवा अपने घर के बिजनेस को संभालने के लिए एमबीए का कोर्स करते हैं। इसको करने से बिजनेस की समझ बढ़ जाती है।
निष्कर्ष
में उम्मीद करता की आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आपने यह जान लिया होगा की M.Com क्या होता है और आप कैसे इसमें अपना करियर बना सकते है | अगर आपका M.Com से सम्बंधित और कोई सवाल हो तो आप नीचे comment box में लिखकर पूछ सकते है , हमरी टीम द्वारा आपके हर सवाल का जवाब दिया जायेगा | धन्यवाद !
Useful Article
- BA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BCom – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BBA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BSC – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BCA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- LLB – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- LLM- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BDS – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BTech – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BHMS – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.Ed- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.Arch – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.P.Ed.- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.P.T. – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- D. Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.A.- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M Com – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MBA- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MCA- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MSC- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MD- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.D.S – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.Phil – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.P.T – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MCH – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- ITI – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- PHD- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- PGDCA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- PGDM – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope