बीटेक (B.Tech) कैसे करे – योग्यता, फीस

By Birm Gehlot

Updated on:

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

हमारा देश बहुत बड़ा है । यहाँ पर अलग अलग तरह के स्टूडेंट्स रहते है । अलग अलग सोचते है । किसी की रूचि खेलने तो किसी की पढाई में होती है । जिन बचो की रूचि पढाई में होती है उनमें से ज्यादातर बच्चो की सोच doctor engineers बनने की होती है । ज्यादातर बच्चे अपना लक्ष्य 10th के बाद की तय कर लेते है । तो कुछ बच्चे प्रॉब्लम में रहते है कि हम आगे क्या करे । तो मै इसी के सम्बन्ध में लाया हूँ एक आर्टिकल । जिसमे मैं आपको बताऊंगा कि B tech क्या होता है। इसे कैसे करते है । इसमें कितना फीस लगता है । ये करने के बाद क्या कर सकते है । कितने वर्ष का ये होता है । B.Tech कोर्स क्या है

बी टेक (B.Tech) क्या है :-

12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत आपको इंजीनियरिंग का कोर्स करने के लिए आपको बीटेक करना अनिवार्य है | यह चार वर्षीय कोर्स है जिसे बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग कहा जाता है यह कई संकाय में विभाजित है आप अपनी इच्छा के अनुसार इसमें प्रवेश ले सकते है | प्रवेश प्राप्त करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होगा जिसमे प्राप्त अंको के आधार पर काउंसिलिंग के द्वारा आपको कॉलेज का एलॉटमेंट कर दिया जायेगा | इसको सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के उपरांत आप को इंजीनिरिंग की डिग्री प्रदान की जाएगी जिसके आधार पर आप सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है |

बी.टेक फुल फॉर्म :-

बी.टेक जिसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी | Bachelor of Technology होता है जो की स्नातक स्तर की डिग्री है जिसे भारत ही नही वरन विदेशो में भी इस डिग्री की अधिक मांग है |

बी.टेक कोर्स के लिए योग्यता :-

बी.टेक कोर्स यानि बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के लिए बारहवी में PCM यानि भौतिकी रसायन और गणित से 45% से अधिक अंक होने चाहिए तभी हम B.Tech Course के लिए अप्लाई कर सकते है तो इसके लिए हमे 9वी से ही साइंस सब्जेक्ट से पढ़ना चाहिए तभी हम 12वी में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई कर सकते है और 12वी में जितना अधिक अच्छा नंबर होगा हमे उतना ही अधिक अच्छा कॉलेज मिल सकता है |

B.Sc (बीएससी): Course, Jobs, Salary, Eligibility, Colleges

बी.टेक के कोर्स :-

1) बी.टेक इन सिविल इंजीनियरिंग
2) बी.टेक इन बी टेक & एएमपी इंजीनियरिंग
3) बी.टेक इन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
4) बी.टेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
5) बी.टेक इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
6) इंजीनियरिंग के बाद सरकारी नौकरी
7) सरकारी संगठनों में इंजीनियर, असिस्‍टेंट इंजीनियर, ट्रेनी असिस्‍टेंट इंजीनियर, वर्क इंजीनियर, डिप्‍लोमा ट्रेनी, साइट सुपरवाइजर, मैनेजर, असिस्‍टेंट एनालिस्‍ट, इंटेलिजेंस ऑफिसर सहित अन्य कई पदों के लिए अधिसूचना समय-समय पर जारी होती है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है |

B.Tech के फीस :-

सरकारी कॉलेज में बीटेक की फीस 80 हजार रुपये प्रति वर्ष निर्धारित की गयी है इसमें एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस, प्रयोगात्मक शुल्क समेत अन्य सभी मद सम्मिलित हैं | प्राइवेट कॉलेज की फीस एक से दो लाख रूपये प्रति वर्ष होती है यह शिक्षण संस्थान पर निर्भर करती है |

बी टेक करने से फायदे :-

1) बी टेक करने के बाद आप IES की एग्जाम दे सकते है
2)अस्सिटेंट इंजीनियर बन जाते हैइसके साथ आप को बहुत फायदे है आप प्राइवेट जॉब के द्वारा बहुत पैसा कमा सकते है । यदि आप चाहते है तो आप सरकारी जॉब्स कर सकते है उसके लिए जब वेकैंसी आती है तो देना पड़ता है उसके बाद आप सरकारी जाब्स पाएंगे।

बी.टेक के लिए प्रमुख संस्थान :-

1) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, मद्रास (चेन्नई, तमिलनाडु)
2) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, बॉम्बे (मुंबई, महाराष्ट्र)
3) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, खड़गपुर (खड़गपुर, पश्चिम बंगाल)
4) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, दिल्ली (नई दिल्ली)
5) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, कानपुर (उत्तर प्रदेश)
6) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, रुड़की (उत्तराखंड)
7) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, हैदराबाद
8) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, गांधीनगर (अहमदाबाद, गुजरात)
9) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, रोपड़-रूपनगर (पंजाब)
10) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, पटना (बिहार)

बी.टेक के बाद क्या करे :-

बहुत सारे स्टूडेंट्स के मन में ये सवाल आता है की बी.टेक के बाद क्या करे, जॉब करे या फिर और पढाई करे तो ऐसे में अगर आपकी पोजीशन अच्छी है तो बी.टेक के M.Tech भी कर सकते है पोस्ट ग्रेजुएट स्तर का कोर्स है जो की इस पोजीशन का मास्टर कोर्स है जिसे करने के बाद आपके वैल्यू और अधिक बढ़ जाता है |अगर आप फाइनेंसिअल स्थिति को सुधारना चाहते है बी.टेक के बाद कॉलेज के कैंपस से ही सीधा कम्पनी में ज्वाइन हो सकते है जो की फ्रेशर के लिए एक अच्छा सुनहरा मौका होता है जो की एकबार कही जॉब लग जाने के बाद आपके डिग्री में अनुभव भी जुड़ने लगती है जो की आपके कैरियर के सोने पर सुहागा है |तो ऐसे में आप भी बी.टेक का कोर्स करना चाहते है तो शुरू से प्लानिंग करते हुए अपने मनचाहे फील्ड से बी.टेक कर सकते है और फिर सरकारी, गैर-सरकारी क्षेत्र में एक बढ़िया कैरियर के रूप में खुद को स्थापित कर सकते है और भविष्य बेहतर बना सकते है |

उम्मीद करता हूं कि आपको पूरी बात समझ में आ गयी होगी कि बी टेक क्या है कैसे करते है । यदि फिर भी आपको कोई प्रॉब्लम हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है । यदि आपको ये आर्टिकल अच्छा लगे तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। धन्यवाद !

Useful Article 

Author

Birm Gehlot

Hello, I am Birm Gehlot I am Full Time Blogger Content Creator at HelpstudentPoint.com Website. I have 10+ years experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Govt Job, Exam Syllabus, Career News, Exams Preparation etc

Related Post

Leave a Comment