एनडीए क्या है :-
NDA यानी भारतीय सेना के तीनो अंगो Air, Sea या Army किसी एक में भी भर्ती होना चाहते है तो इसके लिए NDA के Exam निकालना होता है यानी NDA भारतीय सेना के तीनो अंगो में से किसी एक भर्ती होने में एक संयुक्त परीक्षा देना होता है फिर NDA Exam Qualify करने के बाद सेना एक किसी एक अंग में भर्ती होकर देश की सेवा के लिए चुन लिए जाते है जिसके लिए NDA Exam तीनो सेनाओ में से किसी एक में भर्ती होने में मौका प्रदान करता है यानि एनडीए परीक्षा के जरिये किसी भी अभ्यर्थी की सामान्य योग्यता (General qualification), मनोवैज्ञानिक परीक्षण (Psychological examination), शारीरिक व सामाजिक कौशल (Physical and social skills), टीम निर्माण कौशल (Team building skills) चिकित्सा परीक्षण (medical examination), और विस्तृत व्यक्तित्व (Extended personality) का आकलन किया जाता है |
एनडीए के लिए शैक्षणिक योग्यता :-
अगर आप सेना में भर्ती होना चाहते है तो सेना के वायु सेना (Airforce) और जल सेना (Navy) में भर्ती के लिए 12 वी क्लास में साइंस स्ट्रीम के भौतिक विज्ञानं (Physics) और गणित (Maths) से पास होना चाहिए, इसके लिए भारतीय थल सेना में भर्ती होने के लिए किसी भी वर्ग से 12वी पास होना अनिवार्य है जिसमे अंक 60% से अधिक होना चाहिए |
एनडीए का फुल फॉर्म क्या है :-
एनडीए जिसका फुल फॉर्म नेशनल डिफेंस एकेडमी होता है जो की इंटरमीडिएट के बाद इस परीक्षा में बैठ सकते है जो की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ परीक्षा होती है एक बार एनडीए करने के बाद सुरक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय सेना के तीनो अंगो में से किसी एक में अपना कैरियर बना सकते है |
एनडीए की परीक्षा सेलेबस :-
एनडीए की परीक्षा की तैयारी के लिए NDA Exam Syllabus का पता होना बहुत जरुरी है तभी आप इस परीक्षा की पढाई और तैयारी कर सकते है |जैसा की हमने ऊपर पेपर पैटर्न में बताया की NDA Exam के लिखित परीक्षा के लिए 2 प्रश्न पत्र होते है जो की गणित और सामान्य योग्यता से प्रश्न होते है | गणित के प्रश्न में बीजगणित (Algebra), सामान्य गणित (General Maths), समाकलन गणित (Integral Calculus), त्रिकोणमिति (Trigonometry) और अंतर कलन (Different Calculus) आदि से प्रश्न पूछे जाते है | जबकि सामान्य योग्यता के लिए सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते है जो की इतिहास, भूगोल और अर्थशास्त्र से सम्बन्धित प्रश्न होते है |
तो ऐसे में यदि से प्लान करके NDA Exam की तैयारी की जाय तो एक निश्चित समय में NDA के जरिये भारतीय सेना में अपना महत्वपूर्ण कैरियर बना सकते है जो की अपने कैरियर के साथ साथ देश सेवा में भी योगदान होता है |
एनडीए के लिए शारीरिक और मानसिक योग्यता :-
एनडीए परीक्षा के लिए शारीरिक और मानसिक योग्यता रूप से फिट होना अनिवार्य है इसके लिए आपकी फिटनेस अच्छा हो, NDA Apply करते समय आपकी आयु (Age) 16.5 से 19 के बीच होनी चाहिए इसलिए जब भी NDA के लिए फॉर्म अप्लाई करते है तो Age Limit जरुर चेक कर लेना चाहिए यदि आयु सीमा फॉर्म में नही दिया गया हो तो जहा से फॉर्म निकला हो उसके आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर आयु सीमा और जरुरी जानने योग्य बाते चेक कर सकते है | इसके अलावा NDA Exam के लिए लम्बाई (Height) भी बहुत मायने रखती है यदि आपकी लम्बाई 157 Cm से कम है तो आप Physical Test में छट सकते है सो लम्बाई की भी पहले से जाँच कर लेनी चाहिए, इसके अलावा NDA Exam के लिए मानसिक रूप से भी काफी मजबूत होना चाहिए क्युकी सेना में जोश, जज्बे के साथ साथ होश का होना भी जरुरी है |
एनडीए कैसे ज्वाइन करे :-
एनडीए को ज्वाइन करने के लिए आपको दिए गये चरणों को फालो करना होता है तभी आप एनडीए को Join कर सकते है तो चलिए एनडीए भर्ती प्रक्रिया NDA Joining Process जानते है |
1) एनडीए को ज्वाइन करने के साल में दो बार फॉर्म निकलते है पहला जून और दूसरा फॉर्म दिसम्बर में निकलते है इसलिए अपनी आयु सीमा को ध्यान में रखते हुए समय पर फॉर्म अप्लाई कर देना चाहिए
2) NDA को ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले 12वी में विज्ञान वर्ग के Maths और Physics से 60% से अधिक अंक से पास होना चाहिए इसलिए अगर आप भी NDA ज्वाइन होने के तैयारी करते है तो 12वी की पढाई इस बात को ध्यान में रखकर करना चाहिए
3) एनडीए को ज्वाइन करने के जब आपकी आयु सीमा शुरू हो जाती है तो NDA के लिए फॉर्म अप्लाई करे, NDA के फॉर्म UPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर Online उपलब्ध होते है जहा से आप NDA Form Apply कर सकते है यदि ऑनलाइन फॉर्म नही सकते है तो ऑफलाइन फॉर्म भरकर दिए पते पर फॉर्म और मांगे गये कागजात के साथ संलग्न करके भेज सकते है
4) एनडीए को ज्वाइन करने के लिए जब आपका फॉर्म भर्ती के पैमाने पर सही पाया जाता है तो आपको लिखित परीक्षा (Written Exam) के लिए बुलाया जाता है जो की यह परीक्षा साल के अप्रैल और सितम्बर में कराया जाता है इसलिए अभ्यर्थी को एनडीए की तैयारी के लिए भी इन महत्वपूर्ण महीनो को भी याद रखना बहुत जरुरी होता है |
5) जब आप NDA के लिखित परीक्षा को पास कर जाते है तो एनडीए को ज्वाइन करने के दुसरे चरण में SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जहा पर आपका Physical Test, Aptitude Test, Group Discussion, Personal Interview के लिए चुना जाता है अगर आप इन सभी टेस्ट में पास होते है और सेलेक्ट होते है तो आप एनडीए के लिए चुन लिए जाते है लेकिन अभी पूर्ण रूप से आपका NDA में भर्ती नही हुए है इसलिए लिए और आगे के चरणों को भी फालो करना पड़ता है |
6) SSB Interview को क्वालीफाई करने के बाद NDA Training के लिए भेजा जाता है जो की 1 साल से 3 तक के ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है जिसे निकालने के बाद ही आप एनडीए के जरिये किसी सेना में भर्ती हो पाते है |
एनडीए की तैयारी कैसे करे :-
अगर एनडीए के एग्जाम को निकालना है तो हमे इसकी अच्छे से तैयारी की भी जरूरत पड़ती है तो चलिए एनडीए की तैयारी कैसे करना चाहिए इसके बारे में जानते है-
1) NDA Exam Maths के बेस पर आधारित होते है तो हमे ज्यादा से ज्यादा गणित पर ध्यान देना चाहिए, यदि कोई गणित में कमजोर है तो एक्स्ट्रा क्लास या कोचिंग क्लास भी ज्वाइन कर सकते है |
2) NDA के परीक्षा की तैयारी के लिए सही तरीके से टाइमटेबल बनाकर पढना चाहिये
3) चुकी अब इन्टरनेट का जमाना है तो NDA Exam की तैयारी के लिए ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन Internet की मदद ले सकते है जो क्वेश्चन समझ नही आते हो उसे इन्टरनेट पर देख सकते है तथा ऑनलाइन NDA Exam Paper Download कर सकते है जिनके मदद से इसकी तैयारी में काफी मदद मिलती है
4) अगर NDA Exam के लिए खुद को योग्य बनाना है तो 11वी से मैथ और अंक प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए पढना चाहिए जिससे 12वी में 60% अंक से अधिक अंक आये
5) NDA Exam के तैयारी पिछले सालो के NDA Old Paper और NDA Model Paper को भी खूब हल करे जिससे NDA एग्जाम के पेपर पैटर्न जल्दी में समझ आ जाते है
6) NDA Exam के लिए खुद का फिटनेस होना भी बहुत जरुरी है तो रोज सुबह जरुर दौड़ लगाये तथा शारीरिक व्यायाम भी जरुर करे
एनडीए की परीक्षा पेपर पैटर्न :-
जैसा की हमने पहले भी ऊपर बताया है की एनडीए के लिए साल में दो बार लिखित परिक्षाए आयोजित किये जाते है जिसमे दो तरह के प्रश्न पत्र होते है पहला गणित और दूसरा सामान्य योग्यता, दोनों पेपर 2.30 -2.30 घंटे के होते है गणित के लिए 300 अंक और सामान्य योग्यता के लिए 600 अंक निर्धारित होते है गणित में कुल 120 प्रश्न जबकि सामान्य योग्यता के लिए 150 प्रश्न पूछे जाते है अगर आपका एक ही उत्तर गलत होता है इसके लिए Negative Marks दिए जाते है जो की सही प्रश्नों के उत्तर के अंक से काट लिए जाते है इसलिए NDA Exam देते समय इस बात का विशेष ध्यान देंन चाहिए |
NDA Exam Paper Pattern हिन्दी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से होते है आप जिस भाषा में परीक्षा से पेपर देना चाहते है फॉर्म भरते समय उस language को ही सेलेक्ट करना चाहिए
NDA Exam के लिखित परीक्षा के बाद SSB Interview के लिए बुलाया जाता है को की यह 900 अंको का होता है जिसमे 4 से 5 घंटे तक इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है |
तो आप सभी को यह जानकारी एनडीए परीक्षा क्या है एनडीए प्रवेश एग्जाम की तैयारी कैसे करे | NDA Exam Kya Hai NDA Ki Taiyari Kaise Kare कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इसके बारे में कुछ पूछना भी है तो जरुर पूछ सकते है और इस पोस्ट को शेयर भी जरुर करे |धन्यवाद !
Useful Article
- BA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BCom – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BBA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BSC – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BCA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- LLB – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- LLM- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BDS – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BTech – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- BHMS – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.Ed- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.Arch – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.P.Ed.- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.P.T. – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- B.Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- D. Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.A.- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M Com – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MBA- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MCA- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MSC- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MD- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.D.S – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.Pharm – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.Phil – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- M.P.T – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- MCH – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- ITI – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- PHD- Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- PGDCA – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
- PGDM – Full Form, Subjects, Courses, Fee , Degree & Scope
Sir dismber me
abhi form start hai kya