Actor कैसे बनें

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

Actor कैसे बनें 

Actor बनने का सपना तो हर कोई देखता है क्यों की हम TV पर जब एक्टिंग करते हुए देखते है तो कहीं न कहीं एक्टर या हीरो बनने का सपना हमारे मन में आना सामान्य बात है | अगर आप एक्टर बनने के जानकारी के लिए इस आर्टिकल कर पर आये है तो एक्टर बनने के लिए इन जरुरी स्टेप को फॉलो कर सकते हैआज हम आपको बताएंगे कि आप “एक्टर कैसे बनें, एक्टिंग टिप्स हिन्दी में”| एक्टर बनने के लिए क्या क्या करना होगा ? एक बात तो आप जानते ही होंगे कि एक्टर बनने के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है| यदि आपके पास कोई दूसरा हुनर या टैलेंट है तब तो आप सही रास्ते पर जा रहे हैं| यदि आपके पास अच्छा बैंक बैलेंस या कोई टैलेंट नहीं है| तो आपको एक्टर बनने में बहुत अधिक मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है| तो बेहतर यही है कि केवल एक्टिंग के भरोसे ही ना रहें, अपने आप में कोई हुनर विकसित करें| अब आपको दृढ़ निश्चय के साथ सोचना है कि मुझे एक्टर ही बनना है| एक्टर बनने का आपमें आत्मविश्वास होना चाहिए| एक्टर बनने के लिए संघर्ष करना पड़ता है| इसलिए कभी भी संघर्ष से ना घबराएं | तो दोस्तो आपको यह पोस्ट एक्टर कैसे बनें एक्टिंग टिप्स हिन्दी में कैसी लगी कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|

एक्टिंग की ट्रेनिंग लें 

यदि आप एक्टर बनने का दृढ़ निश्चय कर चुके हो तो अब आपको किसी अच्छे एक्टिंग इंस्टिट्यूट से एक्टिंग सीखनी है| इसके लिए आप मुंबई आ सकते हो| यदि किसी बड़े सिटी में आपके कोई रिश्तेदार या परिचित के रहते हैं तो आप वहां जाकर भी एक्टिंग सीख सकते हो| अब आप एक अच्छे एक्टिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन लें और अच्छी तरह से एक्टिंग सीखें|
एक्टिंग सीखने का फायदा यह है कि आपको एक्टिंग के बारे में सभी बेसिक जानकारी हो जाती हैं| एक्टिंग इंस्टिट्यूट में डायरेक्टर आते-जाते रहते हैं ऐसे में यदि किसी डायरेक्टर को आप पसंद आ जाते हो, तो वह आपको फिल्म में रोल दे सकता है| एक्टिंग इंस्टिट्यूट से हम बहुत कुछ सीखते हैं इसलिए एक्टिंग की ट्रेनिंग लेना जरूरी है|

थियेटर से जुड़ें

एक्टिंग सीखने के बाद आप थिएटर जॉइन कर लें| थिएटर में छोटे-छोटे रोल हमेशा होते रहते हैं| इसलिए आपको भी कोई रोल मिल सकता है| इससे फायदा यह होगा कि आपकी पहचान बनने लगेगी| लोग आपको जानने लगेंगे| जिससे आपको एक्टर बनने में सहायता मिलेगी| तो देर ना करें और जल्दी थिएटर ज्वाइन करें|

एक्टिंग बायोडाटा

एक्टिंग बायोडाटा का मतलब होता है आपकी स्वयं के बारे में लिखित जानकारी| तो आप अपना एक्टिंग बायोडाटा बना लें| एक्टिंग बायोडाटा में आप अपना नाम, पढ़ाई, एक्टिंग कहां सीखी, आपके गुण मतलब आप क्या-क्या कर सकते हो, जैसी सभी बातों को लिख लें| एक्टिंग बायोडाटा कम से कम 2 पेज का बनाएं| एक्टिंग बायोडाटा में बेकार की बातें ना लिखें| आप जब भी किसी फिल्म प्रोडक्शन हाउस जाएं अपना एक्टिंग बायोडाटा अपने साथ ले जाएं|

पोर्टफोलियो बनायें

शायद अभी आप पोर्टफोलियो के बारे में नहीं जानते होंगे कि यह क्या होता है ? पोर्टफोलियो एक एल्बम की तरह होता है| जिसमें आपको अपने अच्छे अच्छे लुक्स के फोटो रखने हैं| आप अपने हाफ व फुल सभी तरह के फोटो रखें| पोर्टफोलियो आप किसी अच्छे फोटो स्टूडियो से बनवा लें| एक्टिंग बायोडाटा व पोर्टफोलियो को साथ साथ रखें| पोर्टफोलियो बनवाना जरूरी भी है क्योंकि जब कोई डायरेक्टर आपको फिल्म में रोल देता है तब वह आपका एक्टिंग बायोडाटा व पोर्टफोलियो भी देखता है|

 किसी की स्टाइल को कॉपी न करें ( Do not copy any style)

आपने फिल्मों में अक्सर देखा होगा कि प्रत्येक हीरो की एक अलग स्टाइल होती है| उसके एक्टिंग करने का तरीका, उसके बोलने का तरीका अलग अलग होता है| हम मानते हैं कि आप किसी एक्टर के फैन हो सकते हैं परंतु उसकी स्टाइल को कॉपी न करें| यदि आप किसी की स्टाइल को कॉपी करते हो तो लोग आपको देखना पसंद नहीं करेंगें| इसलिए बेहतर यही है कि आप धीरे-धीरे अपनी स्टाइल अलग बनाएं| यदि आप अपनी एक अलग स्टाइल बनाएंगे तो लोग आपके फैन बनना शुरू हो जाएंगे|

 मॉडल बनें ( Modeling) 

दोस्तों यदि आप दिखने में स्मार्ट हो तो आपको मॉडलिंग करनी चाहिए| मॉडलिंग एक्टर बनने का सबसे अच्छा तरीका है| वर्तमान में बहुत से लोग मॉडलिंग से ही एक्टर व एक्ट्रेस बने हैं| डायरेक्टर की नजर मॉडलिंग पर भी रहती है जिसका फायदा आप ले सकते हो| इसलिए मेरा सुझाव है कि आप मॉडलिंग में भी ट्राई करें, क्योंकि आपका करियर कहीं से भी बन सकता है|

 ऐड एजेंसी से संपर्क करें ( Advertising agency)

आपने ऐड तो बहुत से देखे होंगे, उसमें जो कैरेक्टर होते हैं, वे कहां से लिए जाते हैं वे कहीं बाहर से नहीं लिए जाते हैं, आप भी उसमें भाग ले सकते हो| इसलिए क्रेडिबल ऐड एजेंसी से संपर्क रखें| इससे आपको डबल फायदा होगा एक तो इसके लिए आपको पैसे मिलेंगे, दूसरा आपकी लोगों में पहचान बनेगी, जो एक्टर बनने के लिए बहुत जरूरी है| आप यह न सोचें कि इस 10 सेकंड के ऐड के लिए मैं इतनी मेहनत क्यों करूं| अपना मनोबल बनाए रखें| बहुत से लोग ऐड में भाग लेकर भी एक्टर व एक्ट्रेस बने हैं|

 एक्टिंग की प्रैक्टिस करें (Practice acting) 

आप प्रैक्टिस की ताकत तो जानते ही होंगे कि प्रैक्टिस करने से क्या से क्या हो सकता है| इसलिए एक्टिंग की प्रैक्टिस करना जरूरी है| एक्टिंग की प्रैक्टिस के लिए आप दर्पण का प्रयोग कर सकते हो| यह तथ्य सर्वमान्य है कि अभ्यास से ही सफलता प्राप्त होती है|

नाचना सीखें (Learn dancing) 

यदि आप पहले से ही अच्छा डांस कर लेते हैं तो आपको डांस सीखने की कोई जरूरत नहीं है| यदि आप डांस नहीं जानते हैं, तो आप पहले इसे सीखें| डांस सीखने के लिए आप दर्पण का प्रयोग करें या डांस क्लास ज्वाइन कर लें| यदि आप बॉलीवुड में कैरियर बनाना चाहते हो तो आपको डांस आना चाहिए|

 ऑडिशन देते रहें ( Keep giving auditions) 

ऑडिशन एक टेस्ट की तरह होता है जिसमें हमें कोई डायलॉग या हिन्ट बोलने के लिए दिया जाता है| यदि हम इसे सबसे अच्छी तरीके से व्यक्त कर पाते हैं, तो हमें फिल्म के लिए चुन लिया जाता है| इसलिए जहां भी ऑडिशन हो वहॉ ऑडिशन देने जाएं|

 अपने चेहरे व फिटनेस का ख्याल रखें (Take care of your face and fitness) 

फिल्मों में एक्टर के तौर पर ज्यादातर स्मार्ट लड़के ही लिए जाते हैं इसलिए अपने चेहरे व फिटनेस का पूरी तरह से ख्याल रखें| कभी भी हिम्मत न हारें| लगातार ऑडिशन देते रहें| एक समय वह आएगा जब आप स्टार बन जाएंगे|

 भूल जाये की दुनिया क्या सोचेगी 

सबसे बड़ा रोग की क्या कहेंगे लोग | जब शुरू में कोई एक्टिंग सीखना या करना शुरू करेगा तो हो सकता है की आपके आस पास के लोग आपका मजाक बना सकते है पर जब आप एक अच्छे एक्टर बन जाओगे तो वो लोग आपके सामने आने पर कतरायेंगे | इसलिए आपको ये सोचना है की आपको अपने सपनो के लिए ये सब करना जरुरी है |

 रामलीला या स्कूल से करे शुरुआत 

दोस्तों अपने रामलीला में रामायण के किरदारों का रोल करते हुए लोगो को देखा होगा वो एक लोकल में अपने एक्टिंग का प्रदर्शन ही करते है अगर आपको अवसर मिले तो ऐसे मोके को कभी न छोड़े | रामलीला का तो एक उदहारण है उन्ही जैसे कभी ऐसे प्रोग्राम आपके आस पास होते होंगे बस आपको खोजने की जरुरत है ऐसी जगह पर दूर दूर से लोग आते है और एक्टिंग अपने शहर में लोकप्रिय होकर अपनी एक अच्छी पहचान बना सकते है |

 दुसरो की कॉपी नही करें 

अक्सर ऐसा होता है लोग अपने फेवरेट एक्टर की कॉपी करने की कोशिश करते है पर ये चीज गलत है आपको शायद पता नही होगा आपके पास आपके फेवरेट एक्टर से हटकर ऐसा टैलेंट हो सकता है जो आपको आपके फेवरेट एक्टर से आगे भी लेजा सकता है ऐसा काफी बार टेलीविज़न पर हुआ है|

 YouTube भी है एक अच्छा अवसर 

अम्बानी जी की कृपा और जिओ की मेहरबानी इतनी है की लोग आज TV की जगह Youtube को उपयोग में लेने लगे है काफी You Tuber अब YouTube पर विडियो बनाने लगे है | पर आप एक्टर बनना चाहते हो तो YouTube पर अपनी Video बना कर अपलोड कर सकते है | आप भी You tuber को जानते होंगे जो एक अच्छी एक्टिंग करते है और लोगो को पसंद भी आते है |अमित भढ़ाना और भुवम बम दोनों एक अच्छे you tuber भी और TV पर आ गये है | Bollywood में भी इनके आने के आसार बन रहे है | ऐसे में आपको you tube का सहारा भी लेना चाहिए जिससे आपकी जान पहचान World Wide अच्छी हो सकती है दोस्तों ये कुछ फ्री और नार्मल तरीके है जिसके द्वारा आप एक्टिंग में अपनी छाप छोड़ सकते है |

Acting School Join करें 

आपकी एक्टिंग को और अच्छे से निखारने के लिए आपको Acting School Join करना चाहिए| वहां पर आपकी गलतियो को सही किया और बताया जाएगा की Audition कैसे दे आप एक अच्छे एक्टर और एक अच्छे Hero कैसे बन सकते है TV Serial में काम करने के लिए सभी तरीके वो आपको अच्छे से बता पाएंगे |
काफी ऐसे Actor है जो एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग लाइन में आ गये है | इसमें आपको Certificate भी मिलता है पर Certificate से पहेले आपको कोई अच्छा Role मिल जाये ये भी संभव है क्यों की काफी Advertise Agency और प्रोडूसर भी इन स्कूल के Touch में होते है|

 भारत में काफी ऐसे एक्टिंग स्कूल है

1) Film and Television Institute of India (FTII)
2) Barry John Acting Studio
3)NATIONAL SCHOOL OF DRAMA (NSD), NEW DELHI
4) Audition के लिए तैयार रहें
ऑडिशन कैसे दे और कैसे न दे ये आपको Acting Schools में अच्छे से पता चल जाता है पर आपको साथ साथ अपनी तैयारी पूरी रखनी होती है जिससे समय आने पर आप अच्छा परफॉर्म कर सकें| ऑडिशन आपकी किसी भी समय हो इससे कोई दिक्कत नही होनी चाहिए बस आपको दिल से अच्छा ऑडिशन देना चाहिए |दोस्तों एक्टर बनने और हीरो बनने में थोडा सा अन्तर है | अगर आपको पहेले एक्टिंग आती है तो आप हीरो भी बन सकते है बिना एक्टिंग के फ़िल्मी हीरो बनना आसन नही है| इसलिए सबसे पहेले आपको एक अच्छा एक्टर बनने पर फोकस होना चाहिए |

Related Useful Article

Leave a Comment