सीआईडी ऑफिसर (CID Officer) कैसे बने पूरी जानकारी।

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

यदि आपको फिल्मों में दिलचस्पी है तो आपने बरसों पहले आई फिल्म CID जरूर देखी होगी। इस फिल्म के गीतों ने दर्शकों को थिरका दिया था। कई युवाओं ने ग्लैमर में CID अफसर बनने के सपने संजो डाले। इसके बाद एक निजी टेलीविजन चैनल पर आने वाले सीरियल CID ने भी CID को सबकी जुबान पर ला दिया। फिल्मों और सीरियलों में सीआईडी को किसी भी अपराध की तह तक पहुंचते देख कई लोगों का मन CID अफसर देखने के लिए मचल जाता है। बगैर यह जाने कि यह प्रोफेशन कितना मुश्किल है। इसका ग्लैमर इतना है कि युवा CID अफसर बनने के लिए लालायित रहता है। इसके अलावा मां-बाप भी चाहते हैं कि उनका बेटा पढ़ लिख कर अफसर बनकर कुछ काम और नाम कर दिखाएं। यह अलग बात है कि इनमें से बहुत तो ऐसे भी होते हैं, जो जानते ही नहीं कि सीआईडी अफसर करते क्या हैं? इनकी कार्य प्रणाली क्या है |

  • CID Officer Course Full Form In English  : – Criminal Investigation Department
  • CID Officer Course Full Form Hindi :-  अपराधशील खोज विभाग

CID Officer के लिए योग्यता 

 दोस्तों CID ऑफिसर बनने के लिए निम्नलिखित योग्यताओं का होना जरूरी है जिसे आप भी CID ऑफिसर बन सकते हैं|

  • भारतीय नागरिक होना जरूरी है|
  • उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा पास की हो
  • अगर कोई उम्मीदवार सीआईडी की Higher पोस्ट पर जाना चाहता है तो उसके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation होना बहुत जरूरी है|
  • सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए Male और Female दोनों अप्लाई कर सकते हैं, सीआईडी ऑफिसर महिला व पुरुष दोनों होते है|

RAS ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी

आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) कैसे : IAS Full Form In Hindi

CID Officer हेतु आयु सीमा 

  • यदि आप जनरल कैटेगरी में आते हैं तो आपकी एक 20 से 27 वर्ष होनी चाहिए।
  • अगर आप ओबीसी कैटेगरी में आते हैं तो आपकी उम्र 20 से 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • और अगर आप एससी एसटी कैटेगरी में तो आप की उम्र लगभग 20 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

CID Officer की सेलरी 

  • CID officer की Salary उसके Rank के मुताबिक़ होती है लेकिन में आपको अंडाजित बताता हु की एक CID Officer की Salary 20000-50000 हजार के बीच में होती है लेकिन यह Salary बढ भी सकती है

CID Officer चयन प्रक्रिया –

  CID ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को बहुत ही ज्यादा मुश्किल Exam से गुजरना पड़ता है क्योंकि डिटेक्टिव का मतलब ही होता है गुप्तचर अर्थात पता लगाने वाला आदमी इसलिए परीक्षा में ऐसे अनसुलझे Question भी आते हैं जिनका आज तक कोई Answer ही नहीं दे पाया

Leave a Comment