SDO Officer कैसे बने

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

SDO की Full Form Sub Divisional Officer होती है SDO को हिंदी में उप- विभागीय अधिकारी कहते है SDO का Post सभी Government Department में होती है हमारे देश के सभी राज्यों को छोटे-छोटे भाग में Divide किया गया है इन सभी भाग के लिए Government Department द्वारा अपने अधिकारी तैनात किए गए हैं जिनका काम Division Level पर सरकारी कार्यों का सही तरह से संचालन करना होता है Government द्वारा तैनात इन्ही ऑफिसर को SDO Officer कहते हैं |

SDO Officer सभी सरकारी विभाग में होता है जैसे कि SDO Power Department, Police Department, Irrigation Department आदि में लगभग सभी Government Department में होते है SDO Officer State Government के अंतर्गत का Officer होता है तथा इसका चयन भी राज्य सरकार द्वारा ही किया जाता है |

  • SDO Full Form In English –  SUB DIVISION OFFICER होता है।
  • SDO Full Form In Hindi –  उप -विभागीय अधिकारी होता है।

SDO  के लिए योग्यता – 

  • SDO अधिकारी बनने के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए इसके बारे में आपको नीचे दर्शाया गया है |
  • SDO Officer बनने के लिए आपकी उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिये, वहीं OBC और SC/ST श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र में क्रमश 3 और 5 साल की छूट प्राप्त है।
  • SDO की Exam में बैठने के लिए आपके पास सम्बन्धित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है।
  • यदि आपके पास ऊपर दर्शायी गयी दोनों योग्यताएं है, तो आप इस परीक्षा के लिए पात्र है यह परीक्षा दो चरणों में होती है।

SDO हेतु आयु सीमा –

  SDO Officer के पद के लिए हर राज्य में अलग अलग आयु सीमा होती है. एसडीओ ऑफिसर बनने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए है तथा ओबीसी उम्मीदवार के लिए 3 साल की छूट दी गई है और एससी / एसटी उम्मीदवार के लिए इसमें 5 साल की छूट दी गई है |

SDO Salary In Hand –

  सामान्यत एक SDO की मासिक तनख्वाह 23,640 रुपये के आस-पास हो सकती है जिसमे Allowances And Grades अलग से शामिल है यह शुरुआत में नए भर्ती किये गये SDO अधिकारी को मिलती है। सभी सुविधाओं और भत्ते को जोड़ने के बाद शुरुआती स्तर पर SDO Ka Salary 51,378 रुपये प्रति माह हो सकती है जबकि सीनियर पोस्ट के अधिकारी की तनख्वाह इससे अधिक होती है।

एसडीओ ऑफिसर की चयन प्रक्रिया

SDO Officer राज्य सरकार के आधीन होते हैं. एसडीओ ऑफिसर का चयन राज्य सरकार द्वारा किया जाता है. एसडीओ ऑफिसर का चयन राज्य सरकार PCS (Public Commission Service) Exam के माध्यम से करती है. प्रत्येक राज्य का लोक सेवा आयोग PCS विभाग ही एसडीओ ऑफिसर के चयन की परीक्षा कराती है |

SDO Job Profile 

SDO अपने विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता है जिसमें उसके डिवीज़न में आने वाले अन्य सभी छोटे अधिकारी अपने काम के लिए SDO के प्रति जवाबदेही होते है और वह तहसीलदारों और अन्य अधिकारियों की मदद से अपने क्षेत्र के विकास कार्य पर भी नजर रखता है। इसके साथ ही SDO छोटे अधिकारियों के लिए जनता द्वारा शिकायत आने पर उनकी शिकायत की सुनवाई भी करता है। जो भूमिका एक DM की पूरे जिले में होती है वही भूमिका एक SDO की अपने विभाग में होती है।

Related Useful Article

Leave a Comment