Bank Manager कैसे बने

By Birm Gehlot

Updated on:

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

बैंक मैनेजर एक ऐसा पद होता है जो की भारत का हर व्यक्ति ग्रहण करना चाहता है क्योकि बैंक में जॉब करने से एक तो हमें अच्छी सैलरी मिलती है और दूसरा बैंक की तरफ से कई तरह की सुविधाओं के साथ समाज में इज्जत भी मिलती है | यहाँ तक की कई लोग बैंक मैनेजर को अपना एक ड्रीम बना लेते है की उन्हें अब बैंक में ही जॉब करनी है और मैनेजर बनना है जिसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करते है और परीक्षा भी पास करते है इसीलिए अगर आप भी बैंक में मैनेजर बनना चाह रहे है तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी के माध्यम से बैंक मैनेजर बनने की जानकारी पा सकते है |

Bank Manager Course Full Form In Hindi

आम तौर पर बैंक हमे धन उधार देते हैं और बदले में आपके द्वारा पूरे क्रेडिट को वापस करने के लिए चुने गए कार्यकाल के आधार पर ब्याज लेते है, और एक आम ग्राहक यहाँ अपने पैसे Saving करने के लिए भी जमा करता है तो हम उसी के आधार परबैंक का पूरा नाम तय कर रहे है |

bank manager Course के लिए योग्यता

) बैंक मैनेजर के लिए उम्मीदवार के पास कुछ शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए जैसे कि
2) बैंक मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए
3) बैंक मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 वर्ष से 30 वर्ष तक ही होनी चाहिए
4) बैंक मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी व टैली और
5) एकाउंटिंग से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए
6) बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए मैनेजमेंट की पोस्ट का होना अनिवार्य है इसीलिए उम्मीदवार के पास एमबीए या पीजीडीबीम की डिग्री होनी चाहिए
7) बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए उम्मीदवार को सरकारी बैंको में आईबीपीएस का एग्जाम
क्लियर करना होता है तथा इसके लिए उम्मीदवार 60% अंको के साथ ग्रेजुएट में पास होना चाहिए |
9) बैंक मैनेजर प्राइवेट बैंको में बनने के लिए भी उम्मीदवारों को PO प्रोग्राम को ज्वाइन करना अनिवार्य होता जिसमे की 21 से 30 वर्ष तक के ग्रेजुएट उम्मीदवार 55% मार्क्स के साथ इस पोस्ट के योग्य बन सकते है |

Bank Manager Course हेतु आयु सीमा 

Bank Manager बनने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा लगभग 20 साल से 30 साल के बीच तक की होनी आवश्यक है |जबकि प्राइवेट बैंक के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए | वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 5 और 3 साल तक की छूट प्रदान की जाती है |

Bank Manager Course की सैलरी 

बैंक मैनेजर की सैलरी बहुत अच्छी होती है बैंक मैनेजर को सैलरी लगभग 20,000 से 60,000 रुपये प्रतिमाह तक के बीच में मिलती है बैंक मैनेजर को कई तरह की सुविधा भी मिलती है |

bank manager Course के लिए चयन प्रक्रिया

बैंक मैनेजर के लिए सरकारी बैंकों में भर्ती आम तौर पर तीन चरण में की जाती है. इसके पहले दो चरणों में Written Exam होता है, जिसे Preliminary Exam और Main Exam कहा जाता है. इसके अंतिम चरण में साक्षात्कार यानी के इंटरव्यू लिया जाता है.
1) प्रारम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam )
2) मुख्य परीक्षा (Main Exam )
3) साक्षात्कार ( Interview )
4) समुह विचार-विमर्श ( Group Discussion )

प्रारम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam )

प्रारम्भिक परीक्षा में करंट अफेयर्स , जनरल इंग्लिश, मैथ , तार्किक प्रश्न और सामान्य ज्ञान के प्रश्न आते हैं. इस परीक्षा के सभी प्रश्नो को आपको हल करना होगा तभी आप दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई कर पाएंगे |

मुख्य परीक्षा ( Main Exam ) 

मुख्य परीक्षा बैक मैनेजर बनने का‌ दुसरा चरण होता‌ है ये प्रारंभिक परीक्षा से बहुत कठिन होती है जो उम्मीदवार प्रारम्भिक परीक्षा में सफल‌ होते हैं उन्ही को इस परीक्षा में बुलाया जाता

साक्षात्कार ( Interview ) 

प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को पास करने के बाद आपका बैंक के अधिकारियो द्वारा इंटरव्यू लिया जाता है. इस इंटरव्यू को क्वालीफाई करना भी अनिवार्य होता है तभी आप तीसरे चरण के लिए आगे बढ़ पाते है इसमें आपसे आपके बारे में कुछ बाते और जनरल नॉलेज से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है

समुह विचार ( Group Discussion ) 

इस चरण में ग्रुप डिस्कशन किया जाता है यानि की आपको एक ग्रुप में बिठाया जाता है और ग्रुप में एक टॉपिक दिया जाता है और उस टॉपिक पर आपको अपने साथियो के साथ डिस्कशन करना पड़ता है उसके बाद ही आप बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए योग्य बन जाते है

Bank manager Course के कार्य 

मार्केटिंग मैनेजर किसी उत्पाद या सेवा के मार्केटिंग में शामिल सभी कार्यों का ख्याल रखता है. वह मैन्युफैक्चरिंग और फायनांस जैसे विभिन्न विभागों के बीच एक महत्वपूर्ण लिंक के रूप में कार्य करता है और ग्राहकों की अपेक्षाओं को समझाता है |

Related Useful Article

Author

Birm Gehlot

Hello, I am Birm Gehlot I am Full Time Blogger Content Creator at HelpstudentPoint.com Website. I have 10+ years experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Govt Job, Exam Syllabus, Career News, Exams Preparation etc

Related Post

4 thoughts on “Bank Manager कैसे बने”

Leave a Comment