Singer कैसे बने

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

दुनिया में बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते है जिनमे, से कुछ लोग का सपना होता है कि वह एक सिंगर बने और अपना नाम रोशन करें लेकिन सिंगर बनना बहुत ही कठिन काम होता है क्योंकि सिंगर बनने के लिए आपका गला बहुत ही अच्छा होना चाहिए आपकी आवाज बहुत ही मीठी और सुरीली होनी चाहिए ताकि आपकी आवाज सुनकर लोग आपकी ओर आकर्षित होते चले जाए क्योंकि आप सिंगर तभी बन सकते है जब आपका गाना लोगों के द्वारा बेहद पसंद किया जाएगा | इस सिंगर की दुनिया में नाम के साथ -साथ पैसा भी बहुत कमाया जा सकता है | यदि आप भी सिंगर बनना चाहते है तो यहाँ पर आपको सिंगर (Singer) कैसे बने, कोर्स, कालेज, सिंगिंग में करियर के पूरी जानकारी दी जा रही है |

सिंगर (SINGER) कैसे बने :-

एक सिंगर का काम होता है अपनी गाने से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करना | सिंगर बनने के लिए आपको म्यूजिक कोर्स करना जरूरी होता है और सिंगिंग के विषय में पूरी जानकारी रखनी होती है | इसके साथ ही यदि आपकी आवाज बहुत ही मीठी और सुरीली है और आपके गले की आवाज भगवान की तरफ से दिया हुआ एक तोहफा है जिससे आपका गला बहुत ही अच्छा चलता है, तो आप अपने इस गले के साथ सिंगर बनने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके अंदर हिम्मत और धैर्य होना बहुत ही जरूरी हैं क्योंकि, आपको पूरी जनता के सामने मंच पर गाना गाने के लिए हिम्मत जरूरत पड़ेगी और यदि आपका गाना लोगों को कम पसंद आता है तो उसके लिए आपको धैर्य से काम लेना पड़ेगा क्योंकि, किसी भी काम में इतनी जल्दी हार नहीं माननी चाहिए, उस जगह पर हमे अपने धैर्य से काम लेना होता है | इसलिए यदि आपके अंदर ये सारे गुण है तो आप एक सिंगर बन सकते है |1) संगीत में प्रमाण पत्र
2) संगीत में डिप्लोमा
3) साधन में प्रमाण पत्र

12TH के बाद कर सकते हैं म्यूजिक कोर्स –

संगीत स्नातक (B. Music)
1) संगीत में
2) (माननीय) संगीत
3) (माननीय) शास्त्री संगीत शास्त्रीय संगीत

ग्रेजुएशन के बाद म्यूजिक कोर्स –

1) संगीत का मास्टर (M. Music)
2) संगीत में ए
3) फिल। संगीत में

पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद कोर्स –

1) D in music

Singer म्यूजिक कॉलेज :-

1.) आईपीएस एकेडमी (स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स एंड म्यूजिक) इंदौर
2.) भारतीय संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर
3.) मुंबई विश्वविद्यालय
4.) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (संगीत और कला)
5.) बंगाल संगीत महाविद्यालय, कोलकाता

सिंगिंग में बनाये करियर :-

सिंगिंग में करियर बनाने के लिए आपको सिंगिंग का पूरा ज्ञान होना चाहिए और साथ ही आपको म्यूजिक के विषय में भी जानकारी होनी आवश्यक है | यदि आपको सिंगिंग में करियर बनाना है तो आपको बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टरों से सिंगिंग करने का मौका देने के लिए गुजारिश करनी चाहिए | यदि आपको एक मौका मिलता है तो आप बहुत ही लगन के साथ सिंगिंग करें, जिससे आपका गाना डायरेक्टरों को पसंद आ जाए और आपको आगे सिंगिंग करने का मौका दिया जाए | इसके अलावा अगर आप टीवी या रेडियो पर सिंगिंग करना चाहते है तो इसके लिए भी आपको ऑडिशन के लिए जाना होता है | आपका ऑडिशन पसंद आ जाने के बाद आपको टीवी में सिंगिंग करने का अवसर प्राप्त हो जाएगा जिससे आप अपने करियर में पहली शुरुआत कर चुके होंगे | वहीं यदि आपको सिंगिंग का विनर घोषित कर दिया जाता है, तो आपको बड़े-बड़े म्यूजिक डायरेक्टर के साथ काम करने का मौका प्राप्त हो सकता है और इस तरह से आप सिंगिंग में अपना करियर बना सकते हैं |

निष्कर्ष:-

आपको यह पोस्ट सिंगर कैसे बनें सिंगिंग टिप्स हिन्दी में कैसी लगी कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं

Related Useful Article

1 thought on “Singer कैसे बने”

  1. सिंगर बनने के लिए हमे क्या क्या जानकारी होनी चाहिए उसके लिए क्या याद होना चाहिए

    Reply

Leave a Comment