Income Tax Officer कैसे बनें

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

भारत सरकार की आय का प्रमुख स्त्रोत इनकम टैक्स या आयकर विभाग है, इसका कार्य सीबीडीटी (CBDT) अर्थात केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा देखा जाता है, प्रत्यक्ष करों के कलेक्शन और प्रोसेसिंग को इनकम टैक्स ऑफिसर्स देखते है, इसमें इनकम टैक्स ऑफिसर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, हमारे देश में आयकर अधिकारी को अच्छे वेतन के साथ-साथ सम्मान भी अधिक मिलता है, जिसके कारण छात्रों में इस पद को प्राप्त करनें में काफी रूचि देखनें को मिलती है, यह पद छात्रों के करियर के लिए एक बेहतर विकल्प है, यदि आप इनकम टैक्स अधिकारी बनना चाहते है, तो इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

Income Tax Officerके लिए योग्यता

  • कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) CGL संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना आवश्यक है |I

Income Tax Officer हेतु आयु सीमा 

  • Income Tax Officer बनने के लिये उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. Income Tax Officer बनने के लिये एसएससी सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, ओबीसी (OBC) उम्मीदवारों को 3 वर्ष तथा पीडब्लूडी (PWD) वर्ग के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी |

Income Tax Officer Salary – 

  • Income Tax Officer को वर्तमान के हिसाब से शुरुआत में प्रति माह लगभग 40,000 सैलरी मिलती है एक आयकर निरीक्षक को पैन इंडिया बेसिस पर नियुक्ति किया जाता है Income Tax Officer को मिलने वाला भत्ता और ग्रेड पे आप नीचे देख सकते है |

SSC CGL Previous Question Paper

SSC CGL Best Books 

SSC CGL Exam 2021

SSC CGL Salary In Hand

Income Tax Officer चयन प्रक्रिया 

  • आयकर विभाग में ऑफिसर्स पदों पर चयन के लिए कर्मचारी चयन आयोग SSC प्रत्येक वर्ष इसके लिए प्रवेश परीक्षा SSC CGL का आयोजन करती है इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को कुछ शर्तों को पूरा करना आवश्यक है नीचे हम आपको सभी जानकारी देने जा रहे हैं |

Income Tax Officer Course के कार्य 

1 thought on “Income Tax Officer कैसे बनें”

Leave a Comment