बैंक मैनेजर एक ऐसा पद होता है जो की भारत का हर व्यक्ति ग्रहण करना चाहता है क्योकि बैंक में जॉब करने से एक तो हमें अच्छी सैलरी मिलती है और दूसरा बैंक की तरफ से कई तरह की सुविधाओं के साथ समाज में इज्जत भी मिलती है | यहाँ तक की कई लोग बैंक मैनेजर को अपना एक ड्रीम बना लेते है की उन्हें अब बैंक में ही जॉब करनी है और मैनेजर बनना है जिसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करते है और परीक्षा भी पास करते है इसीलिए अगर आप भी बैंक में मैनेजर बनना चाह रहे है तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी के माध्यम से बैंक मैनेजर बनने की जानकारी पा सकते है |
Bank Manager Course Full Form In Hindi
आम तौर पर बैंक हमे धन उधार देते हैं और बदले में आपके द्वारा पूरे क्रेडिट को वापस करने के लिए चुने गए कार्यकाल के आधार पर ब्याज लेते है, और एक आम ग्राहक यहाँ अपने पैसे Saving करने के लिए भी जमा करता है तो हम उसी के आधार परबैंक का पूरा नाम तय कर रहे है |
bank manager Course के लिए योग्यता
) बैंक मैनेजर के लिए उम्मीदवार के पास कुछ शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए जैसे कि
2) बैंक मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए
3) बैंक मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 वर्ष से 30 वर्ष तक ही होनी चाहिए
4) बैंक मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी व टैली और
5) एकाउंटिंग से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए
6) बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए मैनेजमेंट की पोस्ट का होना अनिवार्य है इसीलिए उम्मीदवार के पास एमबीए या पीजीडीबीम की डिग्री होनी चाहिए
7) बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए उम्मीदवार को सरकारी बैंको में आईबीपीएस का एग्जाम
क्लियर करना होता है तथा इसके लिए उम्मीदवार 60% अंको के साथ ग्रेजुएट में पास होना चाहिए |
9) बैंक मैनेजर प्राइवेट बैंको में बनने के लिए भी उम्मीदवारों को PO प्रोग्राम को ज्वाइन करना अनिवार्य होता जिसमे की 21 से 30 वर्ष तक के ग्रेजुएट उम्मीदवार 55% मार्क्स के साथ इस पोस्ट के योग्य बन सकते है |
Bank Manager Course हेतु आयु सीमा
Bank Manager बनने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा लगभग 20 साल से 30 साल के बीच तक की होनी आवश्यक है |जबकि प्राइवेट बैंक के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए | वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 5 और 3 साल तक की छूट प्रदान की जाती है |
Bank Manager Course की सैलरी
बैंक मैनेजर की सैलरी बहुत अच्छी होती है बैंक मैनेजर को सैलरी लगभग 20,000 से 60,000 रुपये प्रतिमाह तक के बीच में मिलती है बैंक मैनेजर को कई तरह की सुविधा भी मिलती है |
bank manager Course के लिए चयन प्रक्रिया
बैंक मैनेजर के लिए सरकारी बैंकों में भर्ती आम तौर पर तीन चरण में की जाती है. इसके पहले दो चरणों में Written Exam होता है, जिसे Preliminary Exam और Main Exam कहा जाता है. इसके अंतिम चरण में साक्षात्कार यानी के इंटरव्यू लिया जाता है.
1) प्रारम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam )
2) मुख्य परीक्षा (Main Exam )
3) साक्षात्कार ( Interview )
4) समुह विचार-विमर्श ( Group Discussion )
प्रारम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam )
प्रारम्भिक परीक्षा में करंट अफेयर्स , जनरल इंग्लिश, मैथ , तार्किक प्रश्न और सामान्य ज्ञान के प्रश्न आते हैं. इस परीक्षा के सभी प्रश्नो को आपको हल करना होगा तभी आप दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई कर पाएंगे |
मुख्य परीक्षा ( Main Exam )
मुख्य परीक्षा बैक मैनेजर बनने का दुसरा चरण होता है ये प्रारंभिक परीक्षा से बहुत कठिन होती है जो उम्मीदवार प्रारम्भिक परीक्षा में सफल होते हैं उन्ही को इस परीक्षा में बुलाया जाता
साक्षात्कार ( Interview )
प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को पास करने के बाद आपका बैंक के अधिकारियो द्वारा इंटरव्यू लिया जाता है. इस इंटरव्यू को क्वालीफाई करना भी अनिवार्य होता है तभी आप तीसरे चरण के लिए आगे बढ़ पाते है इसमें आपसे आपके बारे में कुछ बाते और जनरल नॉलेज से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है
समुह विचार ( Group Discussion )
इस चरण में ग्रुप डिस्कशन किया जाता है यानि की आपको एक ग्रुप में बिठाया जाता है और ग्रुप में एक टॉपिक दिया जाता है और उस टॉपिक पर आपको अपने साथियो के साथ डिस्कशन करना पड़ता है उसके बाद ही आप बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए योग्य बन जाते है
Bank manager Course के कार्य
मार्केटिंग मैनेजर किसी उत्पाद या सेवा के मार्केटिंग में शामिल सभी कार्यों का ख्याल रखता है. वह मैन्युफैक्चरिंग और फायनांस जैसे विभिन्न विभागों के बीच एक महत्वपूर्ण लिंक के रूप में कार्य करता है और ग्राहकों की अपेक्षाओं को समझाता है |
Related Useful Article
- IFS कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- IAS कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- IPS कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- RAS कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- SDO Officer कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- जिला कलेक्टर कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- पायलट कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- BDO कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- IB Officer कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- RAW Agent कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Income Tax Officer कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- सीआईडी ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Judge कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Bank Manager कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Bank PO कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- CA कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- नर्स कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- पटवारी कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- एयरमैन कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- पत्रकार कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Scientist कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- कृषि वैज्ञानिक कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- कम्प्यूटर इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- सिविल इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- पायलट कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Ticket Collector कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Actor कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Singer कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- फैशन डिज़ाइनर कैसे बने पूरी जानकारी देखे
Me har exam dene ke liye taiyar hu
मेरा सपना भी बैंक मैनेजर बने का है
Bank manager
My dream is to become a bank manager