Cs Course Kitne Saal Ka Hota Hai , CS Kya Hota Hai ,Cs Ka Course Kitne Saal Ka Hota Hai , Cs Course Ki Jankari Hindi , Cs Ki Salary Kitni Hoti Hai , Cs Full Form , Cs Course Fees, CS क्या होता है , 12th के बाद CS कैसे करें – Provide CS Course Details in Hindi , cs-full-form-in-hindi ,CS कैसे करे Company Secretary Course Details in Hindi ,
CS क्या होता है
किसी भी कंपनी की कार्यसत्ता को सुचारु रूप से चलाने के लिए एक सचिव का पद रिक्त रखा जाता है जिसे CS अर्थात कंपनी सचिव कहा जाता है | जिसका कोर्स ICSI ( Institute of company secretory of India )के द्वारा कराया जाता है | यह कोर्स समान्यतः 3 साल का होता है जिसमे प्रत्येक वर्ष मे भी कुछ कैटेगरी है अर्थात प्रत्येक वर्ष दो बार परीक्षा होती है जो की पूरी तरह सेमेस्टर परीक्षा होती है | और यह पूरी तरह खुद से किया जाने वाला कोर्स है अर्थात इस कोर्स को आप किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट से कर सकते है तथा इसके साथ साथ और भी कोई डिग्री कोर्स भी कर सकते है |
CS Full Form
CS का पूरा नाम Company Secretory ( कंपनी सेक्रेटरी ) होता है |
CS Full Form In Hindi
CS को हिंदी में कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretory) है |
CS के लिए योग्यता
अगर आप अपनी 12 वी कक्षा की पढ़ाई गणित, विज्ञान, तथा कॉमर्स संकाय से उत्तीर्ण किया है तो आप इस कोर्स मे प्रवेश लेने योग्य है अथवा आप स्नातक की डिग्री ले चुके है और ग्रेजुएशन के पश्चात इस कोर्स मे ऍडमिशन लेना चाहते है तो भी आप इस कोर्स मे अपनी पढ़ाई करके आगे अपनी कैरियर को एक बेहतर मुकाम दे सकते है |
CS Fees
CS की फीस विभीन्न प्रोग्रम्मो की अलग- अलग होती है , जो कि निम्नलिखित है |
- Foundation Program – इस कोर्स हेतु 4500 के लगभग फीस होती है |
- Executive Program – इस कोर्स हेतु 9000 लगभग फीस होती है |
- Professional Program – इस अंतिम वर्ष के कोर्स हेतु लगभग 12000 फीस निर्धारित होती है |
यहाँ ऊपर बताए गए आंकड़ा अलग अलग क्षेत्र के लिए कुछ विभिन्न हो सकते है परंतु थोड़ा ही ज्यादा हो सकता है यहाँ दर्शाये गए आंकड़ो से बहुत अधिक नहीं हो सकता है |
CS सलेबस
CS कोर्स में तीन तरह के एक्साम्स होते है जिनका सलेबस निन्मलिखित है –
Foundation Examination
यह सबसे प्रथम चरण होते है प्रथम वर्ष मे आप इसी के बारे मे पढ़ते है तथा इसके अंतर्गत लगभग 4 पेपर होते है जो स्टूडेंट को पास करने होते है | जो दो सेमेस्टर के अनुरूप होती है |
Foundation Course Syllabus
- PAPER 1: BUSINESS ENVIRONMENT AND LAW
- PAPER 2: BUSINESS MANAGEMENT, ETHICS & ENTREPRENEURSHIP
- PAPER 3: BUSINESS ECONOMICS
- PAPER 4: FUNDAMENTALS OF ACCOUNTING AND AUDITING
Executive Examination
यह द्वितीय चरण की परीक्षा होती है अर्थात द्वितीय वर्ष की यह भी दो सेमेस्टर मे विभाजित होता है और इसके अंतर्गत स्टूडेंट्स को 7 परीक्षाए पास करनी होती है |
Module
- Company Law
- Cost & Management Accounting
- Economic & Commercial Laws
- Tax Laws & Practice
Module
- Company Accountants and Auditing Practices
- Capital Markets and Securities Laws
- Industrial, Labor and General Laws
Professional Examination
यह इस कोर्स का अंतिम वर्ष मे होने वाला एक्जाम है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियो को 9 पेपर दिलाने होते है जिसे पास करने के उपरांत आपको किसी संस्था या कंपनी के सेक्रेटरी के अंतर्गत कुछ महीनो की इंटर्नशिप करनी होती है | इसके पश्चात ही आप काही भी आवेदन करने योग्य हो जाते है |
यदि आप 12 वी कक्षा के पश्चात इस कोर्स को करते है तो आपको ऊपर बताए गए तीनों (सभी ) परीक्षाओ को दिलाना होगा लेकिन यदि आप अपनी स्नातक डिग्री के पश्चात इस कोर्स को करते है तो आपको प्रथम वर्ष मे होने वाली Foundation Examination को दिलाने की आवश्यकता नहीं पड़ती आप सीधे द्वितीय वर्ष अर्थात Executive Examination से अपनी पढ़ाई शुरू करनी होती है |
CS के बाद जॉब
CS कोर्स करने के बाद आप निम्नलिखित बन सकते है :-
- Manager
- Assistant Manager
- Bank and building societies
- Employer’s cooperatives
- Housing Associations
- Insurance companies
- Investment sectors
- Trade bodies
इसके अलावा भी CS के कई कार्य होते है जैसे :- विभिन्न प्रकार के कंपनी मे एक कंपनी सचिव का कार्य होता है की कंपनी को सुचारु रूप से चलाने के लिए कुछ नियम बनाए गए होते है जिन्हे देखना व यह देखना की कंपनी के सभी कार्य प्रणाली उस नियम के आधार पर चल रहे है या नहीं अथवा किसी भी प्रकार की मीटिंग उस कंपनी के नियमो का उल्लंघन तो नहीं कर रहा है |
निष्कर्ष
में उम्मीद करता की आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आपने यह जान लिया होगा की CS क्या होता है और आप कैसे इसमें अपना करियर बना सकते है | अगर आपका CS से सम्बंधित और कोई सवाल हो तो आप नीचे comment box में लिखकर पूछ सकते है , हमरी टीम द्वारा आपके हर सवाल का जवाब दिया जायेगा | धन्यवाद !
Related Useful Article
- IFS कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- IAS कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- IPS कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- RAS कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- SDO Officer कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- जिला कलेक्टर कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- पायलट कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- BDO कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- IB Officer कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- RAW Agent कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Income Tax Officer कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- सीआईडी ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Judge कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Bank Manager कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Bank PO कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- CA कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- नर्स कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- पटवारी कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- एयरमैन कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- पत्रकार कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Scientist कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- कृषि वैज्ञानिक कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- कम्प्यूटर इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- सिविल इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- पायलट कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Ticket Collector कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Actor कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Singer कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- फैशन डिज़ाइनर कैसे बने पूरी जानकारी देखे
Bheem Singh
[email protected]