फैशन डिज़ाइनर कैसे बने

By Birm Gehlot

Updated on:

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

एक फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपको कपड़ों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए कि, कौन से कपड़े से आप एक बहुत बेहतरीन ड्रेस तैयार कर सकते है वह कपड़ा कैसे होना चाहिए | यदि आप इस तरह के मटीरियल की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और आपको इसका अच्छे से अनुभव हो जाता है तो आप समझ लीजिये कि फैशन डिजानइर के लिए आप एक सीढ़ी चढ़ चुके है | इसके अतिरिक्त आपको बाजार में उपलब्ध हर तरह के फैब्रिक और विभिन्न सामग्री के विषय में जानकारी प्राप्त करनी होती है कि, फैब्रिक कैसे बनाया जाता है और यह कहां से बन कर आता है | आप इसकी कुछ जानकारी इंटरनेट से भी प्राप्त कर सकते है | यदि आपको फैब्रिक के विषय में सारी जानकारी प्राप्त होगी तो आप हर डिजाइन के लिए सही फैब्रिक और सामग्री का चुनाव आसानी से कर सकते है। आपको एक डिजाइनर बनने के लिए रंगों का संयोजन और कपड़े के आधार पर बुनावट का ज्ञान होना चाहिए

 Fashion Designer के लिए योग्यता 

  • फैशन डिजाइनर बनने के लिये Maths, Physics और Chemistry में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास छात्र किसी भी Institute से Fashion Designing में Bachelor Degree के लिए योग्य होते है हालांकि कुछ प्रमुख Institutes में प्रवेश से पहले Written Test और Interview भी होता है ऐसे भी कई Institutes है जो Arts के छात्र को भी प्रवेश देते हैं |
  • फैशन डिजाइनर की फील्ड में भविष्य देख रहे Students के लिए Graduation करना आवश्यक नहीं होता है|  इसके लिये आप चाहें तो 10th या 12th के बाद भी Short Term Course करके Fashion Designing में कदम रख सकते हैं. आपको इस फील्ड में तीन माह से लेकर एक वर्ष तक के Course मिलेंगे वहीं Diploma Course एक साल से लेकर चार साल तक होता है आप अपनी सुविधानुसार इनको Select कर सकते हैं. इन Courses के दौरान छात्रों को न सिर्फ Latest Design व Trend की जानकारी दी जाती है बल्कि सिलाई के बेसिक जैसे Dresses की कटाई से लेकर उसकी सिलाई के बारे में भी बताया जाता है

Fashion Designer हेतु आयु सीमा 

  • फैशन डिजानइर का कोर्स करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी आवश्यक होती है |

 Fashion Designer चयन प्रक्रिया (Fashion Designer Selection Process) 

  • भारतीय Fashion Industry में आया उछाल भले ही अपने शुरुआती दौर में है लेकिन यहां का Fashion Week दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींचने लगे हैं. एक Report के अनुसार भारत में Designer कपड़ों का बाजार आज के समय में लगभग 1,62,900 करोड़ रुपए है. लेकिन अभी यह हिस्सेदारी विश्व बाजार में महज 0.2 प्रतिशत है. Ambani, Mittal, Birla, Tata जैसे बड़े Business Group Retail Sector में आ चुके हैं. Snapdeal, Flipkart, Myntra, Amazon जैसी E-shopping Companies का बाजार भी लगातार बढ़ रहा है बाजार के इस विस्तार की एक बड़ी वजह भारतीयों में E-shopping Companies के प्रति बढ़ता Interest भी है

Fashion Designer कोर्स की फीस 

  • आप फैशन डिजाइनर के लिए कौन सा कोर्स चुनते हैं, इस मुताबिक़ आपकी फीस जमा की जाती है | इस कोर्स की न्यूनतम फीस 21,000 हजार रूपये और अधिकतम 6,79,000 रूपये तक जमा की जाती है, वहीं कुछ प्रमुख संस्थानों की फीस इस प्रकार है |
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी , दिल्ली में फीस 195,500 है
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी , मुंबई में फीस 6,85,000 है
  • निफ्ट -टीईए कॉलेज ऑफ़ निटवियर फैशन , दिल्ली में फीस 6,79,000 हैपर्ल अकादमी , दिल्ली में फीस5 लाख से 3.5 लाख पर
  • सेमेस्टर है |

 Fashion Designer के लिए शीर्ष कॉलेज 

Author

Birm Gehlot

Hello, I am Birm Gehlot I am Full Time Blogger Content Creator at HelpstudentPoint.com Website. I have 10+ years experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Govt Job, Exam Syllabus, Career News, Exams Preparation etc

Related Post

Leave a Comment