आप में से ही कई लोग नर्स बनना चाहते है। नर्स पद मेडिकल फील्ड के अंतगर्त आता है। मेडिकल फील्ड में हम डॉक्टर्स को भगवान का दूसरा रूप मानते है क्योकि वे मरीजों को स्वस्थ करते है तथा उन्हें दूसरा जीवन प्रदान करते है इसलिए एक डॉक्टर भगवान से कम नहीं होता, लेकिन इसी के साथ-साथ एक नर्स के योगदान को भी हम नजरअंदाज (Ignore) नहीं कर सकते, क्योकि मरीज की देख-रेख व उसे समय-समय पर दवाई देने की जिम्मेदारी एक नर्स के पास ही होती है। नर्स मरीज के सामने काफी करुणा, भाव और प्रेम के साथ पेश आती है। वह मरीज का पूरा ध्यान रखना अच्छे से जानती है इसलिए एक नर्स को प्यार से ‘सिस्टर’ भी कहा जाता है।
Nurse Full Form
NURSE का पूर्ण रूप नर्स प्रैक्टिशनर है। एक एनपी एक पंजीकृत नर्स (आरएन) है जिसने बाल चिकित्सा देखभाल जैसे चिकित्सा विशेषता में एक उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा किया है। एक एनपी एक प्रत्यक्ष प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता हो सकता है और दवाओं को लिख सकता है। कुछ एनपी प्रत्यक्ष रोगी देखभाल के बजाय अनुसंधान में काम करते हैं।
Nurse के लिए योग्यता
- नर्स बनने के लिए सबसे पहले आपका 12th क्लास में बायोलॉजी साइंस से पास होना अनिवार्य है| आप 12th क्लास पास करने के बाद General Nursing Midwifery (GNM) का Course कर सकते है GNM एक Diploma Course है. इस Course की समय अवधि साढ़े 3 साल तक होती है. GNM Diploma Course को पूरा करने के बाद आप किसी Hospital या Clinic में Nursing Job के लिए आवेदन कर सकते है
- नर्स बनने के लिए आप BSC Nursing Course भी कर सकते है BSC Nursing Course की समय अवधि 4 साल होती है BSC Nursing Course को करने के बाद आप MSC Nursing Course भी कर सकते है, इस Course की समय अवधि केवल 2 साल होती है |
Nurse हेतु आयु सीमा
- आमतौर पर 21 से 35 वर्ष
- एससी / एसटी तथा आरक्षित वर्ग के लिए सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान
- अलग अलग संस्थानों में एक्सपीरियंस के साथ आयु सीमा में बदलाव सम्भावित
Nurse की सैलरी
- आम जनता के बीच स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती जागरूकता और चिकित्सा सेवाओं के सामान्य विकास के साथ, इस क्षेत्र में नर्सिंग पेशेवरों के लिए गुंजाइश तेजी से बढ़ रही है इसलिए हम पैसों के साथ-साथ अन्य पारिश्रमिकों के मामले में भी इन पेशेवरों के लिए एक व्यापक गुंजाइश की उम्मीद कर सकते हैं इसमें 10,000 से 15,000 के पास कुछ भी सैलरी मिल सकती है इस क्षेत्र में अनुभव और विशेषज्ञता के साथ 30,000 से 40,000 तक भी भी सैलरी मिल सकती है |
- नर्सिंग प्रोफेशनल के लिए एक और गुंजाइश यह है कि वे स्वास्थ्य सेवाओं के निजी स्वतंत्र कार्य भी कर सकते हैं ऐसे व्यक्ति जो अपनी जगह पर बीमारी के बाद ठीक होने के समय अपनी सेवाओं की आवश्यकता रखते हैं और 20,000 से 25,000 तक का शुल्क लेते हैं |
Nurse चयन प्रक्रिया
- नर्स के पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया सामान्यतः लिखित परीक्षा, साक्षात्कार तथा कौशल परीक्षण के आधार पर सम्पन्न होता है |
Nurse के कार्य
- नर्सों की कार्यक्षमता के हिसाब से उनकी भूमिकाओं को इस तरह विभाजित किया जा सकता है जैसे जनरल नर्स, ये हॉस्पिटल, नर्सिंग होम और चिकित्सालय संस्थानों में नर्सिंग का काम करने वालों को जरनल नर्स कहा जाता है उनके मुख्य कार्य में मरीजों की देखभाल, डॉक्टर के काम में सहयोग और प्रशासनिक जिम्मेदारियां शामिल हैं इसके बाद मिडवाइफ इस श्रेणी में वह नर्स आती हैं जिनकी विशेषज्ञता गर्भवती महिलाओं का ख्याल रखना और चाइल्डबर्थ के दौरान सहायता मुहैया करना है इसके अलावा हेल्थ वर्कर के रूप में भी काम करते हैं ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को चिकित्सकीय उपलब्ध कराने वाले नर्सिंग से जुड़े लोग हेल्थ वर्कर कहलाते हैं |
-
Related Useful Article
- IFS कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- IAS कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- IPS कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- RAS कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- SDO Officer कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- जिला कलेक्टर कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- पायलट कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- BDO कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- IB Officer कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- RAW Agent कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Income Tax Officer कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- सीआईडी ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Judge कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Bank Manager कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Bank PO कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- CA कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- नर्स कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- पटवारी कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- एयरमैन कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- पत्रकार कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Scientist कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- कृषि वैज्ञानिक कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- कम्प्यूटर इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- सिविल इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- पायलट कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Ticket Collector कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Actor कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- Singer कैसे बने पूरी जानकारी देखे
- फैशन डिज़ाइनर कैसे बने पूरी जानकारी देखे